Guru Ki Mahadasha: गुरु की महादशा में इन लोगों को मिलता है राजयोग, झोली भर बरसता है पैसा

Guru Grah Ki Mahadasha: बृहस्पति को सभी ग्रहों के गुरु की संज्ञा दी गई है. जब गुरु किसी जातक की कुंडली में शुभ स्थिति में होते हैं तो उन्हें काफी कुछ प्रदान कर जाते हैं.  

Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810

Guru Ki Mahadasha: गुरु की महादशा में इन लोगों को मिलता है राजयोग, झोली भर बरसता है पैसा

Jupiter Planet Mahadasha: ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों की महादशा और अंतर्दशा चलती है. किसी इंसान के लिए दशाएं शुभ स्थिति में हों तो उन्हें खूब तरक्की मिलती है. देवगुरु बृहस्पति की बात करें तो उनको धन, संपत्ति, एश्वर्य और सुख-सुविधाओं का कारक ग्रह माना गया है. उनकी चाल बदलने से महादशा और अंतर्दशा का निर्माण होता है. जब गुरु किसी जातक की कुंडली में शुभ स्थिति में हो और उनकी महादशा, अंतर्दशा चलती है तो उसको काफी सुख की प्राप्ति होती है. ऐसे इंसान का भाग्य अचानक से साथ देने लगता है. 

शुभ स्थिति

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में गुरु शुभ स्थिति में होते हैं. ऐसे लोग आकर्षक होते हैं. ये लोग शांत स्वभाव और काफी ज्ञानी होते हैं और उच्‍च शिक्षा ग्रहण करते हैं. कुंडली में गुरु के शुभ स्थिति में होने पर जातकों को करियर में काफी फायदा मिलता है. इन लोगों को जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है. वहीं, जब ऐसे लोगों के जीवन में गुरु की महादशा शुरू होती है तो खूब तरक्‍की, सम्मान, धन-दौलत, वैवाहिक सुख मिलता है.

अशुभ स्थिति

इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में गुरु अशुभ स्थित में होते हैं, ऐसे लोगों को जीवन में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं. इन लोगों को करियर में काफी संघर्ष करना पड़ता है. वहीं, जब ऐसे लोगों के जीवन में गुरु की महादशा चलती है तो काफी अधिक समस्याएं होने लगती हैं. वैवाहिक जीवन में कई तरह की बाधाएं आने लगती हैं. संतान सुख नहीं मिलता. सेहत भी खराब रहने लगती है.

उपाय

किसी जातक की कुंडली में अगर गुरु कमजोर या अशुभ स्थिति में है तो इसके लिए भी ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. ऐसे लोग गुरुवार के दिन व्रत रख सकते हैं. इस दिन पीली मिठाई या बेसन- हल्दी से बनी किसी भी वस्‍तु का सेवन करना अच्‍छा माना जाता है. भगवान विष्‍णु की पूजा-अर्चना करने से भी गुरु मजबूत होते हैं. इसके साथ ही पानी में हल्‍दी डालकर नहाएं. गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें, साथ केले के पेड़ पर हल्‍दी, गुड़ और चने की दाल चढ़ाएं. गुरुवार के दिन जरूरतमंद लोगों को चने की दाल, केले और पीली मिठाई दान करने से भी गुरु मजबूत होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *