होशंगाबाद | दिनाक 02/10/2021को म. प्र.आदिवासी युवा संगठन जिला होशंगाबाद द्वारा गाँधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152 वी जयंती समारोह मनाया गया इस दौरान मप्र.आदिवासी युवा संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल प्रधान द्वारा गांधी जी के चित्र पर मालार्पण किया गया ओर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं गांधी जी के विचारों को अपने जीवन मे उतारने का संकल्प लिया |
साथ ही सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ने में सभी लोग जागरूक हो ऐसा प्रण मप्र. आदिवासी युवा संगठन द्वारा लिया गया इस दौरान संगठन के सहसचिव अशोक धुर्वे, शुसील वादीवा, मयंक धुर्वे, रामकृष्ण कलमे, विनोद,रामजीलाल, दुर्गेश, धर्मेंद्र मेषकर ,दुर्गेश मेहरा ,सेवक राम,शेर सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।