Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस 16 (Bigg Boss) फिनाले से पहले काफी डर्टी और कंट्रोवर्शियल होता जा रहा है. पिछले एपिसोड में टीना दत्ता (Tina Datta) ने शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के ऐसे काले चिठ्ठों का खुलासा किया है, जिसने लोगों के होश उड़ा कर रख दिए हैं.
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Bigg Boss 16 Tina Datta-Shalin Bhanot: बिग बॉस 16 में टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की दोस्ती टूटने के बाद ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां पर गेम के नाम पर अब गंदगी फैलाई जाने लगी है. टीना दत्ता (Tina Datta Bigg Boss 16) ने पिछले एपिसोड में प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Choudhary) के सामने शालीन भनोट के बारे में ऐसी बातें बोली हैं, जिन्हें सुनकर पहली बार प्रियंका के मुंह पर भी ताले लग गए.
टीना दत्ता ने लगाए भद्दे आरोप
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Latest Episode) के पिछले एपिसोड में टीना दत्ता यह दावा करती दिखीं कि शालीन भनोट (Shalin Bhanot Bigg Boss) की टीम ने शो शुरू होने से पहले मुझसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की थी, जिससे वह गेम की प्लानिंग कर सके. टीना ने खुलासा करते हुए कहा कि शालीन ने गौतम विज से भी कॉन्टेक्ट किया था.
टीना की बातों ने उड़ाए प्रियंका के होश
टीना दत्ता (Tina Reveals Shalin Dirty Game) इसी के आगे कहती हैं कि शालीन ने उनसे बिग बॉस के घर में बहुत ही घटिया चीज मांगी थी. टीना दत्ता ने चीज का तो नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने बार-बार कहा कि कोई ऐसी चीज है जिसके बारे में वह कैमरे पर नहीं बता सकतीं. प्रियंका चौधरी के यह सुनने के बाद होश ही उड़ गए.