Bold Hindi Web Series: ओटीटी के आने से बोल्ड कंटेंट (Free Web Series) के शौकीन लोगों की चांदी हो गई है. ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर से लेकर रोमांटिक-कॉमेडी वेब सीरीज की भरमार है. आज हम यहां उस वेब सीरीज (Bold Web Series) की बात करने जा रहे हैं जिसमें एक्ट्रेल आलिया नाज (Aliya Naaz) ने ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन्स दिए हैं, जिन्हें देख कड़कड़ाती ठंड में लोगों के पसीने छूट जाएंगे.
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
आलिया नाज (Aliya Naaz) ने अपनी बोल्डनेस का तड़का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जमकर लगाया है. एक्ट्रेस ने वेब सीरीज मिसेज टीचर में अपनी कमाल की एक्टिंग से अलग पहचान बना ली है.
आलिया नाज (Aliya Naaz) अब तक उल्लू, सिनेप्राइम और प्राइमशॉट्स के लिए काम कर चुकी हैं. आलिया नाज की बोल्ड वेब सीरीज मिसेज टीचर भी प्राइम शॉट्स पर ही रिलीज हुई थी. इस सीरीज में आलिया ने भर-भरकर बोल्ड सीन्स दिए हैं.
‘मिसेज टीचर’ वेब सीरीज में एक टीचर की क्लास में कई बच्चों ने एडमिशन लिया होता है. लेकिन सीरीज में टीचर का किरदार एकदम अलग है, वेब सीरीज की कहानी पूरी टीचर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है.
आलिया नाज (Aliya Naaz) ने मिसेज टीचर में एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स दिए हैं. आलिया जितनी ऑनस्क्रीन बोल्ड दिख रही हैं, उतनी ही वह रियल लाइफ में भी हैं. एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है.
आलिया नाज (Aliya Naaz) की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. आलिया सोशल मीडिय पर खूब एक्टिव रहती हैं, वह अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियो से नेटीजन्स को इंप्रेस करती दिखती हैं.