भिंड । भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा भिंड जिले के समाजसेवी जगत बहादुर सिंह को संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सर्वेन्द्र सिंह भदौरिया इस संबंध में नियुक्ति पत्र जारी करते हुए उन्हें किसानों के हित एवं समस्याओं के लिए कार्य करने के निर्देश दिए है। नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह ने अपने मनोनयन पर संगठन के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेशाध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है। उन्होने कहा कि वह मप्र में किसानों की हितों की लड़ाई लड़ते हुए उनकी समस्याओं को उठाने का प्रयास करेंगे। श्री बैस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर संगठन नेताओं व उनके सहयोगियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाऐं दी है।