कोयतुर गोडवाना महासभा सागर के जिलाध्यक्ष प्रहलाद सिंह उइके ने बताया कि सागर के ग्राम आमाखोह तहसील केसली जिला सागर में सप्तदिवसीय कोया पुनेेम गोडियन गाथा का विशाल आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम 7-10-2021 से 13-10-2021 तक आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो जिससे कार्यक्रम की गरिमा बढे ।