मध्यप्रदेश में चरण बद्घ तरीके से पैसा एक्ट लागू करेंगे। जिससे प्रदेश में आदिवासियों के हितों का संरक्षण हो सकेगा न कांग्रेस ने इस दिशा में कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार आदिवासी हितैषी है, विरोधी नहीं और कांग्रेस भ्रम फैला रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात झिरन्या में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा आदिवासियों के साथ साथ सभी वर्गों की सरकार है और वह सभी की भलाई के लिए काम करती है। हम वन प्रबंधन का कार्य वनवासियों को सौंपेंगे और वनोपज का सीधा लाभ उन्हें प्राप्त होगा। वहीं पात्र कब्जेधारियों को वन भूमि के पट्टे देंगे और जनजातीय गौरव दिवस भी मनाएंगे। मुख्यमंत्री ने झिरन्या को नगर पंचायत का दर्जा देने की सैद्घांतिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित झिरन्या नगर पंचायत में शामिल होने वाली पंचायतों की सहमति मिलने पर वे इसकी स्वीकृति दे देंगे। इसी तरह उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि चुनाव में हमारा साथ देंगे तो सरकार यहां कालेज की भी स्वीकृति दे देंगे।