विजयराव काटकर
आदिवासियो के साथ होता अन्याय, आदिवासियो को नक्सली घोषित कर सरकार कर रही है एनकाउण्टर, भर्ती में शामिल ना हो आदिवासी
बालाघाट, डिंडाेेेरी और मंडला में 500 युवाओं की भर्ती जल्द
मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले में 30000 आदिवासियो को खेरूआ जाति का प्रमाण पत्र दिया गया है जबकि इस जिलेे में यह लोग प्रमुखता से आदिवासी है । सरकार को इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ।
मप्र के बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में नक्सल गतिविधियो को रोकने और सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए स्थानीय युवाओं से ही आर्म्ड फोर्स की पांच कंपनियां बनाई जाएगी । इसके लिए 500 युवाओे की भर्ती जल्द होगी । सेना की तरह इन्हे ट्रनिग मिलेगी । केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियो के साथ दिल्ली में बैठक की । इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए । उन्होंने राज्य से जुडी नक्सल गतिविधि रोकने से जुडी तैयारियो की जानकारी शाह को दी । शाह ने सभी राज्यो से कहा कि एक साल में नक्सल फ्री जिले हो जाए , इस पर काम करें । शिवराज ने शाह को बताया कि तीन साल में ठेेेेकेदारो के जरिए नक्सलियो तक पहुंचनेे वाले 2.40 करोड रूपय के फंड को रोका गया है । सर्च ऑपरेशन और एरिया डॉमिनेशन बढाने से बालाघाट, डिंडाेेेरी और मंडला में यह गतिविधियां काबू में है । मप्र पुलिस ने सात नक्सल वादियो का एनकाउंटर किया है । इन्ही से पूछताछ और जब्त दस्तावेजो की जांच में पता चला कि उनके पास ढाई करोड फंड नही पहुंचा ।