डिंडौरी जिले के मुड़िया कला गांव में एक हैंडपंप की चर्चा चारो ओर हो रही है यह एक ऐसा हैंडपंप है जिससे अपने आप पानी निकलता है, वह भी बिना हैंडपंप चलाए l हैरान करने वाली बात यह है कि हैंडपंप से पानी निकालने का सिलसिला दो साल से जारी हैl इसके वीडियो भी सामने आए हैंl जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बिना चलाये ही कैसे हैंडपंप से पानी की तेज धारा निकल रही हैl जिससे न सिर्फ ग्रामीण अपनी प्यास बुझाते हैंl
वर्ष 2020 में मुड़िया कला गांव में पीएचई विभाग द्वारा नलकूप खनन कार्य कराया गया था तभी से लगातार इस हैंडपंप से कुदरती रूप से पानी निकलने का सिलसिला जारी हैl