सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शिकारपुर बॉर्डर स्थित विकास भारती स्कूल में सड़क सुरक्षा मनाया गया। विद्यार्थियों को यातायात के नियमों से रुबरु कराया गया और शिक्षकों के साथ नियमों के पालन की शपथ ग्रहण कराई गई।
शुक्रवार को विकास भारती स्कूल में प्रधानाचार्या स्मिता गुप्ता की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित समस्त स्टॉप ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी। कहा कि नियमों का पालन करने से जीवन सुरक्षित रहता है। कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट और बाइक पर चलते समय हेलमेट अवश्य लगा होना चाहिए। बताया कि ओवरटेक न करें तथा जान जोखिम में डालकर स्टंट भी कदापि न किए जाएं।