धामपुर। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को केएम इंटर कॉलेज में क्षेत्र के सभी पालिकाओं और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने निर्देशित किया कि वे वोटर लिस्ट और मतदान केंद्रों के नाम का सही प्रकार से मिलान कर लें। उनके निरीक्षण में सबसे ज्यादा खामियां अफजलगढ़ पालिका में देखने को मिली हैं।
इस बार पालिकाध्यक्ष, सभी वार्डों के उम्मीदवारों का नामांकन ऑनलाइन होगा। इसके लिए वह अपने स्तर से कंप्यूटर सेटों की व्यवस्था कर लें। एक आरओ को कम से कम पांच सिस्टम और उन्हें संचालित करने वाले आपरेटरों की जरूरत होगी। धामपुर पालिका में दो बूथ कम होने से यहां पर 58 के स्थान पर अब 56 बूथ हो गए हैं। तहसीलदार गोपेश तिवारी ने चुनाव आयोग की गाइड लाइन की जानकारी दी। मतदान और मतगणना के दौरान केएम कॉलेज में प्रकाश की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। मतदान को संपन्न कराने के लिए प्रत्येक पालिका की ओर से कम से कम पांच कैमरों की व्यवस्था करनी होगी। कम से कम 14 राउंड में मतगणना कराने का प्रयास किया जाएगा। क्षेत्र की सभी पालिकाओं और नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 288 बूथ हैं। इनमें से धामपुर पालिका में 56, शेरकोट में 64, अफजलगढ़ में 32, नहटौर में 54 , स्योहारा में 54, नगर पंचायत सहसपुर में 28 बूथ शामिल हैं।