100 मीटर की दौड़ में छात्र वर्ग में प्रिंस और दिव्या प्रथम

सुजानपुर कॉलेज में एथलेटिक मीट में विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित

सुजानपुर कॉलेज में एथलेटिक मीट में विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित करते मुख्यातिथि व अन्य।

सुजानपुर कॉलेज में एथलेटिक मीट में विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित करते मुख्यातिथि व

सुजानपुर (हमीरपुर)। ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में

वीरवार को एथलेटिक मीट प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्राचार्य डॉ. अजायब सिंह बनयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि, पीटीए अध्यक्ष शशिपाल, उपाध्यक्ष प्रकाश सडयाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। एथलेटिक मीट प्रतियोगिता में छात्र, छात्राओं के लिए 100, 200, 400,1500 मीटर दौड़ लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में प्रिंस प्रथम, आयुष द्वितीय, तरुण तृतीय, छात्रा वर्ग में दिव्या प्रथम, रुचिका द्वितीय और तनवी तृतीय स्थान पर रहे। लंबीकूद प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रिंस प्रथम, तरुण द्वितीय और रोहित तृतीय, छात्रा वर्ग में दिव्या प्रथम, रुचिका ठाकुर द्वितीय और तनवी तृतीय, ऊंची कूद छात्र वर्ग में समीर प्रथम, कुलदीप द्वितीय, हेमराज तृतीय स्थान पर रहे।

डिस्कस थ्रो छात्र वर्ग में अतुल प्रथम, अमनदीप द्वितीय, कुलदीप तृतीय, छात्रा वर्ग में अंकिता प्रथम, खुशी द्वितीय, रिया तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता महाविद्यालय के खेल विभाग के आचार्य प्रो. संदीप शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुई। इस मौके पर उप प्राचार्य डॉ. विभा शर्मा सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *