डिस्को डांसर: रूस से लेकर अफ़्रीका तक गूंजता ‘जिमी जिमी आजा आजा’

मिथुन

“डिस्को डांसर फ़िल्म में हीरो ग़रीब होता है लेकिन वो अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी कला, मेहनत के ज़रिए चमकता है और डिस्को सुपर-स्टार बनता है. मिथुन इस रोल के लिए परफ़ेक्ट थे. ग़रीबी और मुश्किलों से निकलकर वो स्टार बनता है लेकिन उसमें घमंड नहीं आता. इस बात और इस रोल ने उज़्बेकिस्तान, सेंट्रल एशिया में हमारा दिल जीत लिया था.”

उज़्बेकिस्तान में एक मशहूर म्यूज़िक बैंड चलाने वाले रुस्तमजान इरामतोव हिंदी फ़िल्म ‘डिस्को डांसर’ और मिथुन चक्रवर्ती के ज़बरदस्त फ़ैन हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *