Aindrila Sharma on Ventilator: टीवी एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है. उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रेन स्ट्रोक के बाद एंड्रिला के दिमाग में खून के थक्के जम गए थे.जिसके बाद उन्हें कोलकाता के हावड़ा के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.यही नहीं एंड्रिला शर्मा इस समय वेंटिलेटर (Aindrila Sharma on Ventilator) पर हैं.
आपको बता दें कि एंड्रिला शर्मा इससे पहले भी कैंसर की चपेट में आ चुकी हैं.वह दो बार कैंसर से जंग जीत चुकी हैं.गंभीर सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद, एंड्रिला लगभग ठीक हो गई और कैंसर मुक्त हो गई.
ऐंद्रिला शर्मा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘झुमर’ से की थी.उसने कई लोकप्रिय शो किए और हाल ही में ओटीटी के कई प्रोजेक्ट में भी दिखाई दी.