मध्य प्रदेश कुंडम जनपद सदस्यों एकता संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर कुंडम तहसीलदार प्रदीप कौरव को ज्ञापन सौंपा सदस्यों का कहना है कि जनपद सदस्यों की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बैठने की व्यवस्था हो सदस्यों का मोबाइल नंबर ग्राम पंचायत में चस्पा हो एवं हर ग्राम पंचायत में जनपद सदस्य की सहमति व अनुमोदन से प्रत्येक कार्य किए जावे नंबर दो प्रत्येक जनपद सदस्यों को अपने जनपद क्षेत्र में कार्य करने के लिए वार्षिक बजट ₹1500000 लाख दिए जा मैं जिससे जनपद क्षेत्र में विकास कार्य करा सकें नंबर तीन सभी जनपद सदस्यों का मानदेय वर्तमान में पंद्रह ₹ 1500 दिया जा रहा है जो कि महंगाई को देखकर बहुत कम है इसलिए मानदेय बढ़ाकर लगभग ₹10000 दिया जावे माननीय मुख्यमंत्री जी से कुंडम जनपद सदस्यों ने निवेदन कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन तहसीलदार कुंडम कार्यालय में आकर ज्ञापन दिया है माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल को यह मांग प्रेषित किया जावे तहसील कार्यालय में आकर सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम पर कुंडम तहसीलदार प्रदीप कौरव कोज्ञापन सौंपा इस अवसर जनपद सदस्यगण धर्म सिंह मरावी लक्ष्मी बाई हेमंती परस्ते उषा सिंह मरावी सुमन मरावी मुकेश झारिया अभिलाषा झारिया वंदना मार्को सीता वाई मरावी धनु सिंह कुशराम अनूप सिंह सहित जनपद सदस्य उपस्थित रहे