भोपाल :- 3 दिसंबर आज भोपाल गैस त्रासदी की 38 वीं पुण्यतिथि है पर केंद्रीय राज्य सरकारों ने अभी तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं दिलवा पाए जो भी मिला वह संघर्ष और न्यायालय के माध्यम से मिला उल्टा हुआ की यूनियन कार्बाईड से प्राप्त मुआवजे का ब्याज भी सरकार खा रही यह कहना है आज शाहजहानी पार्क भोपाल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भोपाल गैस त्रासदी पीड़ित महिला औद्योगिक संघ का इस अवसर पर गैस त्रासदी पीड़ित महिला औद्योगिक संघ की सचिव सरवर और अध्यक्ष रईसा बी का इस अवसर पर जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर सभी पीड़ित परिवारों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की जनता दल यू हमेशा से उन लोगों के लिए संघर्ष करता रहा है जिनको कभी न्याय नहीं मिला और भोपाल गैस त्रासदी जिससे पूरा विश्व हिल गया था ऐसे में केंद्र में शासित प्रदेश में शासित तत्कालीन कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने ना सिर्फ इनके साथ अन्याय किया है
बल्कि इन्हें मुआवजे स्वरूप जो राशि भी मिली उसका इस्तेमाल भी सरकार अपने खजाने के रूप में कर रही है जो कि एक बहुत ही दुखद पहलू है गैस त्रासदी के नाम पर बनाए गए बड़े अस्पताल अब सुविधा विहीन होते जा रहे हैं और उन अस्पतालों से धीरे-धीरे करके एक साजिश के तहत जो गैस पीड़ित लोग थे उनके इलाज की जो सुविधाएं हैं उसे भी कम किया जा रहा है इससे दुखद और क्या हो सकता है एक पीड़ितों से न्याय मांगते और न्याय की आस में ही खत्म हो गई गैस की त्रासदी से सिर्फ लोग नहीं बल्कि पीढ़ियां प्रभावित हुई है जदयू इनके संघर्ष और न्याय के लिए हमेशा इनके साथ है आज एक बड़ी रैली भी ज्ञापन देने के लिए गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के नेतृत्व में राज्यपाल के पास पहुंची और एक प्रतिनिधिमंडल स्वरूप एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम भी सौंपा गया जिसमें मुआवजे की राशि 5 गुना एवं पेंशन जो बंद कर दी गई है उसे तत्काल चालू करने की मांग की गई है श्रद्धांजलि सभा में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल प्रदेश संगठन मंत्री आलोक कुमार जिला अध्यक्ष सैयद नईम उर रहमान अयाज अली मिस्बा उल हसन श्रीमती पूजा पेंद्रो रफीक अली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे तत्पश्चात 2 मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई