महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ ने गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बी एस परतेती को किया सम्मानित


सिवनी । दिनांक 20 सितंबर 2021 को ग्राम चुरना टोला भोमा, तहसील, जिला सिवनी में आयोजित गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद गोंड महाराजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह मड़ावी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती के नेतृत्व में पूरे मध्यप्रदेश में गोंड बाहुल्य क्षेत्रों में संगठन के द्वारा सामाजिक ,आर्थिक, शैक्षणिक विकास /उत्थान के साथ “गोंड-गोंडी-गोंडवाना”, “एक समाज-एक रिवाज-एक आवाज” बनाने और गोंड समाज की “रियासत-सियासत और विरासत” को बताने का किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए कार्यक्रम की मुख्यातिथि सुश्री अनुसुईया उइके, (राज्यपाल) छत्तीसगढ़ ने प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती जी को शाल और बड़ादेव प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

प्रदेश अध्यक्ष बी एस परतेती ने महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ द्वारा प्राप्त सम्मान को पूरे गोंड समाज और गोंड समाज महासभा के समस्त पदाधिकारियों का सम्मान बताया।

भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश उपाध्यक्ष कमल मर्सकोले, पूर्व विधायक, बरघाट, सिवनी

उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक सिरसाम, जिला पंचायत सदस्य, सिवनी, विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, विधायक, डिंडोरी, प्रदेश उपाध्यक्ष कमल मर्सकोले, पूर्व विधायक, बरघाट, सिवनी, श्याम मरकाम, छत्तीसगढ़, शोभाराम भलावी, पूर्व निगम अध्यक्ष, छिंदवाड़ा, श्रीमती कामनी शाह, हर्रई जागीर, छिंदवाड़ा, प्रदेश सचिव, सीता राम गोंड, मंडला, प्रदेश सहसचिव कौशल सिंह पोर्ते, दमोह, सहित अन्य जिलों से महासभा के पदाधिकारी गण व हजारों सगाजन उपस्थित रहे।

महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ सुश्री अनुसुइया उइके

महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ सुश्री अनुसुइया उइके जी का प्रदेश अध्यक्ष बी एस परतेती ने कृतज्ञतापूर्वक आभार ,धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *