मार्शल आर्ट दिग्गज और मशहूर अभिनेता ब्रूस ली की मौत ज्यादा पानी की वजह से हुई होगी कुछ वैज्ञानिक को ने नई स्टडी में दावा किया है कि ब्रूस ली की मौत ज्यादा पानी पीने से हुई होगी अमेरिका नागरिकता अपनाने वाले ब्रूस ली की मौत 32 साल की उम्र में जुलाई 1973 में हो गई थी तब मौत की वजह से रेगुलर एडिमा मस्तिष्क की सूजन को बताया गया था डॉक्टरों का मानना था कि उनके मस्तिष्क में सूजन एक दर्द निवारक दवा के कारण हुई थी लेकिन क्लीनिकल कितनी जनरल में छपी नई स्टडी में दावा किया गया है कि ज्यादा पानी पीने की वजह से उनकी किडनी पर दबाव पड़ा होगा