श्रम शक्ति को मतदान के दिन दो-दो घंटे का अवकाश देना समय की मांग है ताकि यह सभी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में मताधिकार का प्रयोग कर सकें लोकतंत्र को मजबूत बनाने के याद में यह जरूरी है दिव्य भास्कर के इस अभियान से जुड़ते हुए हीरा और कपड़ा उद्योग समिति 15,000 से अधिक लघु मध्यम व बड़े विविध समूह ने दो लाख से आदि कर्मचारियों को वोट डालने के लिए मतदान के दिन 2 से 4 घंटे तो कुछ मामलों में पूरे दिन का अवकाश देने का फैसला किया है