कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 26 नवंबर को जिले में प्रवेश कर इंदौर में 27 को पहुंचेगी इंदौर में यात्रा का रात्रि विश्राम अब खालसा स्टेडियम के बजाय चिमन बाग स्कूल मैदान पर होगा देर रात एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने इसकी अनुमति जारी कर दी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को भी यात्रा में शामिल होने का न्योता भेजा है एकआद दिन में इसकी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी पार्टी की ओर से सोमवार रात जारी कार्यक्रम के अनुसार राहुल 26 नवंबर को संविधान दिवस पर महू में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे इसके बाद ग्रीनलैंड चौराहे पर नुक्कड़ सभा करेंगे रात्रि विश्राम दसेरा मैदान महू में ही होगा 27 नवंबर को सुबह 8:00 बजे यात्रा पहुंचेगी शाम 6.30 बजे राजवाड़ा पर सभा होगी इसके पश्चात चिमन बाग में रात्रि विश्राम होगा 28 को यात्रा का सप्ताहिक ब्रेक होगा इस दिन को ही कार्यक्रम नहीं रखा गया है 29 को फिर यात्रा शुरू होकर सामवेर की तरफ बढ़ेगी जयपुर के कवि संपत सरल इसमें शामिल होंगे वे तराना में होने वाली नुक्कड़ सभा का हिस्सा बनेंगे यहां से यात्रा उज्जैन का आगरा मालवा होते हुए राजस्थान की ओर बढ़ेगी