अलीराजपुर झाबुआ और धार के जनजातीय बच्चों ने ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जिंदा खेलों का किया प्रदर्शन

सपना गांव के खेलों को कैप्चर करने वाले बच्चों ने कहा हमने पहली बार कैमरा हाथ में लिया तो चलाना नहीं आता था फिर सीख लिया कैमरा लेकर डोरी गले में डालनी है ढक्कन हटाना है और फोकस करके क्लिक पहले कैमरे को हाथ लगाने से डर लगता था इनसे जब इनके फेवरेट खेल के बारे में पूछा तो धर्मेंद्र ने कहा खेल तो सब ही अच्छे हैं मगर हम इसे मौसम से हिसाब से खेलते हैं यूनिसेफ और यूथ फॉर चिल्ड्रन वालेटायर्स ग्रुप की सोमवार से स्वराज भवन में 2 दिन ही खूबसूरत एग्जीबिशन शुरू हुई थीम थी खेलों के जरिए बच्चों का ओवरऑल डेवलपमेंट इसमें अलीराजपुर झाबुआ धार के जनजातीय बच्चों ने ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जिंदा खेलों का प्रदर्शन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *