टिमरनी विधानसभा की क्षेत्र की समस्या को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सोपा राज्यपाल के नाम हरदा एसडीएम को ज्ञापन है अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री देवी सिंह पार्टी, जिला प्रवक्ताभौलाल उइके, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अरुणा बाई कलम, ब्लॉक अध्यक्ष रेखा बाई कलम, प्रदेश मिडिया प्रभारी श्री राकेश मालवीय ने जानकारी दी |
वीडियो देखे _
प्रति,
राज्यपाल महोदय
राज्य भवन कार्यालय भोपाल मध्य प्रदेश
एसडीएम महोदय के द्वारा
विषय – ज्ञापन क्षेत्र में समस्याओं का अंबार बाबत
महोदय
विषयांतर्गत लेख है कि टिमरनी रहटगांव सिराली के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में समस्याओं का अंबार लगा है नहीं यहां के जनप्रतिनिधि तथा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के तहत कोई काम हो नहीं पा रहा है टिमरनी ब्लाक अंतर्गत बहुत ही गंभीर समस्याओं का अंबार लगा पड़ा है महोदय आपसे निवेदन है कि इन प्रमुख बिंदुओं में जल्द से जल्द संज्ञान ले
- रहटगांव ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले 70 से 80 ग्राम पंचायतें आते हैं और यहां एक शहरी क्षेत्र भी है और यहां पर यहां पर कृषि उपज मंडी है लेकिन यह बंद है यहां के किसानों को टिमरनी हरदा सिराली आदि शहरों में अपनी उपज बेचने के लिए ले जाते हैं जिसमें किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है महोदय आपसे निवेदन है कि रहटगांव मंडी जल्द से जल्द शुरू करवाएं जिसमें अपने आसपास के क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान हो सके ऐसी आशा है
- बोथी से महुखाल कायरी रोड बहुत ही खराब है जो कि यह के जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे पा रहे हैं तथा 70 सालों से अभी तक यहां पर रोड का कार्य नहीं हो पा रहा है महोदय आपसे निवेदन है कि यह एक आदिवासी बहुमूल्य इलाका होने के तहत यहां पर हाट बाजार अस्पताल जाने के लिए रहटगांव टिमरनी जाना पड़ता है परंतु यहां पर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है महोदय आपसे निवेदन है कि यह की सड़क जल्द से जल्द इस पर काम है
- बोर पानी से दिदमदा रातामाटी बिटिया रोड सड़क मार्ग 25 किलोमीटर पड़ता है जो कि 70 सालों से अभी तक नहीं बना है नहीं यहां के जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं आदिवासिय क्षेत्र होने के पश्चात यहां पर कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है
- वन ग्राम मालेगांव से धुधरी मार्ग 3 किलोमीटर है जो कि बहुत खराब है यहां से आने जाने के लिए ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता तथा यहां के ग्राम मैं अभी तक किसी के पास भी प्रधानमंत्री आवास योजना तथा शौचालय नहीं बनाया गया है है महोदय आपसे निवेदन है कि इसमें भी जल्द से जल्द कार्य हो
4 .वन ग्राम आंबा से मनासा 5 किलोमीटर रोड यहां पर भी वही की वही समस्या है 70 सालों से अभी तक यहां पर सड़क नहीं बन पाया है वही ग्राम मनासा में पानी की समस्या भी है जो कि गर्मी के समय में यहां के ग्रामीणों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मुझे आपसे निवेदन है कि इसमें जल्द से जल्द निराकरण करें
- वन ग्रामों में वन अधिकार तहत पट्टा वितरण अभी तक नहीं किया गया है महोदय आपसे निवेदन है कि 1 ग्रामों में वन अधिकार पट्टे वितरण कार्य करें
6.टिमरनी रहटगांव सिराली के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के द्वारा अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं पहुंच पाया है महोदय आपसे निवेदन है कि आप ऐसे अधिकारियों पर तत्काल पूर्ण कार्यवाही करें जिससे ग्रामीणों को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना मिल सके
- किसानों की मूंग खरीदी की तारीख आगे बढ़ाएं एवं किसानों की मूंग खरीदी में जो समस्या आ रही उनका जल्द से जल्द निराकरण करें तथा किसानों की मूंग खरीदी मूल्य राशि किसानों तक जल्द से जल्द पहुंचाएं
8 .रहटगांव वार्ड नंबर 6,7, 18, 19, 20 के लोगों का मत परिवर्तन तथा ग्राम पंचायत की ओर से इन वार्ड नंबर 6,7,18, 19, 20 ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत की ओर से कोई भी कार्य अभी तक नहीं हो पा रहा है तथा इन ग्रामीणों की जल्द से जल्द पट्टे तथा प्रधानमंत्री आवास योजना पहुंचाने का कार्य करें
9 .वन ग्रामों में बोथी मनासा मालेगाव दीदमदा रातामाटी बिटिया कायदा बोर पानी आदि ग्रामों में बीड गार्ड तथा नाकेदार की मनमानी चलती है तथा दलाली करने का काम यह लोग चलाते हैं तथा ऐसे क्षेत्रों में इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें
- टिमरनी रहटगांव सिराली ब्लाक में आजकल बिजली की समस्या अधिक आ रही है इन ग्रामों में बिजली बार-बार जाने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है तथा मच्छरों का अंबार लगा है जिससे मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियां उत्पन्न हो रहे हैं
- टिमरनी विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति आरक्षित है महोदय संविधान के निर्देश अनुसार यहां पर पांचवी और छठी क्षेत्र आता है इसको पूर्णतया लागू करने का कार्य करें
- टिमरनी रहटगांव सिराली यह शहरी क्षेत्र है यहां पर युवाओं प्रतिभाओं का काबिलियत है जोकि खेल से जुड़ी हुई प्रतियोगिता में हिस्सा लेने में सबसे आगे हैं लेकिन इन शहरों में खेल मैदान नहीं होने की कारण यहां के युवा अपनी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं महोदय आपसे निवेदन है कि इन क्षेत्रों में तत्काल खेल मैदान प्रदान करें
13 टिमरनी रहटगांव सिराली के तहत शराब माफियाओं के जगह जगह ढाबे में अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं जिसमें कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर ढाबे गांव के अंदर होने के कारण यहां के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है महोदय आपसे निवेदन है कि ऐसे ढाबों पर तत्काल रोक लगाएं
महोदय आपसे निवेदन है कि इन सारे बिंदुओं पर तत्काल प्रभाव सील कार्य करने का कष्ट करें तथा इन बिंदुओं पर कहां तक कर कार्य हो पा रहा है इसकी जानकारी हमें दे ताकि हमें इन बिंदुओं पर हो रहे कार्य को देख सकें यदि 15 दिनों में इन बिंदुओं में कोई कार्य नहीं होता है तो आने वाले समय में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी