पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा अपने रिटायरमेंट से 8 दिन पहले प्रॉपर्टी लिक दस्तावेज के धमाके से गिर गए हैं बाजवा ने 6 साल के कार्यकाल में अपनी संपत्ति को 6 गुना बढ़ा लिया बाजवा की संपत्ति लगभग ₹13 भारतीय मुद्रा में 457 का रोड आंकी गई है अमेरिका में निर्वासन काट रहे पाकिस्तानी पत्रकार अहमद नूरानी के संगठन फैक्ट फोकस में दस्तावेजी प्रमाण के साथ यह जानकारी उजागर की है पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने सोमवार देर शाम दस्तावेज लीक की जांच के आदेश दिए हैं बाजवा ने पद पर रहने के दौरान अपनी पत्नी आयशा अमजद और बहू नूर साबिर के नाम पर सबसे ज्यादा संपत्ति बटोरी बाजवा परिवार ने लाहौर इस्लामाबाद कराची और रावलपिंडी में लगभग 20 बड़े भूखंड खरीदे अमेरिका सहित अन्य देशों में प्रॉपर्टी में भी निवेश किया