राजस्थान के उदयपुर के झाड़ोली गांव मैं 4 बच्चों और माता पिता के शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है पिता और तीन मासूम बच्चे फंदे पर लटके मिले जबकि पत्नी और 4 माह के बेटे का शव फर्श पर पड़ा था प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि सभी की हत्या कर पिता ने आत्महत्या की जय आर्थिक तंगी में था और 2 माह से बीमार भी था पुलिस के अनुसार प्रकाश गमेती पत्नी दुर्गा और चार बेटों गणेश पुष्कर रोशन और माह के गंगाराम के साथ रहता था प्रकाश के भाई दौलाराम ने बताया कि उसका भाई गुजरात के राजकोट में रसोइयों का काम करता था वह नवरात्रि पर घर लौटा था उसके बाद से बीमार रहने लगा इलाज भी करवाया लेकिन आराम नहीं मिला इसके बाद वह मंदिरों में जाने लगा उसने ठीक हो जाने पर बकरे की बलि देने की मनोकामना की थी बलि देने के लिए कुछ दिन पहले बकरा भी खरीदा था सोमवार को बकरे की बलि देनी थी