हीरा नगरी सूरत में चुनाव की गहमागहमी के बीच रविवार को दो हजार दंपतियों ने कदम से कदम मिलाकर दौड़ लगाई कपल मैराथन का नियम था कि पति-पत्नी फिनिश लाइन पर एक साथ पहुंचने चाहिए इसलिए 5 किमी की इस दौड़ में कई जगह दिलचस्प दृश्य देखने को मिले जो साथी आगे निकल गया वह ठहर कर पीछे छूट गए जीवन शांति का इंतजार करता दिखा इस दौरान कई प्रतिभागी आगे निकल गए लेकिन गम नहीं था क्योंकि साथी के साथ के बिना जीत के कोई मायने नहीं है