दिल्ली समेत आसपास के कई इलाकों में प्रदूषण बढ़ाने और सेहत पर बुरा असर डालने वाली पराली से अब नुकसान की जगह फायदा होने लगा है दरअसल हरियाणा में बड़े स्तर पर पराली का कारोबार शुरू होने से यह बदलाव आया है कैथल करनाल जिंद सहित कई जिलों में जगह-जगह पराली मंडी लगने लगी है किसान और स्थानीय लोग ट्रालियों में भरकर पराली लाते हैं और मंडी में अच्छे खासे दाम लेते हैं बड़े पैमाने पर जमा की गई पराली को सर्दी के दौरान काटकर चारा तैयार किया जाएगा इसके बाद इसे राजस्थान व गुजरात में भेजा जाएगा चारा कारोबारियों के पास दोनों ही राज्यों से बड़ी संख्या में ऑर्डर बुक हो चुके हैं इस कारोबार से हजारों लोगों को रोजगार भी मिला है