मिशन 2023 की तैयारी के लिए शनिवार को बुलाई गई भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा चुनावी समर शुरू हो चुका है हमने मैदानी हकीकत का एक सर्वे करा लिया है चुनाव के पहले दो सर्वे और होंगे सर्वे में सभी की स्थिति सामने आ चुकी है इस रिपोर्ट पर 3 दिसंबर के बाद वन टू वन बात करूंगा बैठक में विधायकों को एमपी आज और कल किताब देकर कहा गया कि इस की योजनाओं को पढ़कर जनता को भी समझाओ सीएम ने कहा कि आदिवासी इलाकों में पैसा एक्ट के बारे में समझाओ व्यक्तिगत संबंधों को बढ़ाओ लोगों के बीच सुझाव प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि हमने 1 का 1 प्रतिशत वोट से अलग से लक्ष्य रखा है आगामी दो माह के कार्यक्रमों में सभी विधायक तैयारी से जुट जाएं प्रदेश संगठन महामंत्री हित आनंद शर्मा ने कहा कि दिसंबर से बूथ मजबूत अभियान चलेगा