भोपाल रेल मंडल के सांची होशंगाबाद इटारसी विदिशा गंजबासौदा सहित 14 स्टेशनों को उड़ीसा के खुरदा रोड स्टेशन की तर्ज पर डिवेलप किया जाएगा डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय का कहना है कि छोटे बड़े रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सके उसके लिए रीडर प्लेसमेंट प्लान लाए जा रहे हैं हाल ही में एडीआरएम योगेश कुमार सक्सेना और सीनियर डीईएन हेड क्वार्टर एमएलए जैन ने उड़ीसा में डिवेलप किए गए खुरदा रोड स्टेशन को देखा वहां पर स्टेशन परिसर से लेकर रीडर ब्लॉग मेंट के जो कार्य किए गए उनकी जानकारी लेकर अधिकारी लौटे हैं जल्दी वहां का विस्तृत प्लान नंगा कर अधिकारी उसके हिसाब से यहां के स्टेशनों के 3w मेंट में शामिल करेंगे इससे जल्द रीडिवेलप होने वाले 14 स्टेशनों पर यात्रियों को वर्तमान के मुकाबले और ज्यादा बेहतर सुविधाएं दी जा सकेगी