नर्मदा पुरम जिले में केसला के पास शक्ति पुरा में एक 8 साल की बच्ची के साथ उसके फूफा ने जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है चौथी में पढ़ने वाली बच्ची को उसका फूफा 22 साल चॉकलेट दिलाने के बहाने शुक्रवार सुबह घर से ले गया था जंगल में जादती की और गला दबाकर हत्या कर दी आरोपी बेतूल जिले के बीजादेही से अकेला अपनी ससुराल आया था बच्ची के माता-पिता मजदूरी करने गए थे हत्या करने के बाद आरोपी वापस ससुराल पहुंचा सास बच्ची की दादी खाना बना रही थी तो खाना खाने लगा दादी ने पूछा कि बच्ची को ले गए थे वह कहां है तो कहने लगा उसे तो चॉकलेट दिलाने के बाद दुकान के पास ही छोड़ दिया था उसने खुद 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी और बच्ची को ढूंढने का ड्रामा करने लगा