पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित महिला थाना रीडिजाइन हो रहा है यह प्रदेश का पहला विक्टिम फ्रेंडली महिला थाना होगा यह काम अगले माह तक खत्म हो जाएगा इस काम में लगभग 3500000 रुपए खर्च होंगे इसमें विजिटर्स के लिए गार्डन में वेटिंग रूम रिसेप्शन विंडो रीडिंग रूम बच्चों के खेलने के लिए जगह जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं महिला थाने को विक्टिम और विजिटर्स के हिसाब से रीडिजाइन कर सर्व सुविधा युक्त बनाया जा रहा है मुख्य द्वार के थाने के अंदर तक का नया स्वरूप होगा मुख्य द्वार के अंदर आने के बाद विजिटर्स गार्डन के वेटिंग रूम में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे