कम कचरा लाने वाली गाड़ियों के कर्मचारियों का काट रहे वेतन

नगर निगम के तमाम दावों के बावजूद शहर में कचरे का सेग्रीगेशन सिस्टम लगभग फेल हो चुका है डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर रही गाड़ियों में 55% ऐसी हैं जिनमें गीला कचरा 800 किलो से भी कम आ रहा है जबकि मानक के मुताबिक हर गाड़ी में 1000 किलो गीला कचरा कलेक्ट होना चाहिए इस आंकड़े से साफ है कि सूखे और गीले कचरे के सेग्रीगेशन में नगर निगम लापरवाही बरत रहा है यह शिकायत आम है कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए आने वाली गाड़ी के कर्मचारी कचरे को अलग-अलग नहीं करते बावड़िया कला अयोध्या बायपास अवधपुरी और मिसरोद सहित आसपास के क्षेत्र की कॉलोनियों में जहां रहवासी समितियां खुद कॉलोनी में कचरा कलेक्शन करती हैं वहां निगम की गाड़ियां सेग्रीगेट किए हुए कचरे को भी मिक्स करके उठा रही है खुद निगम की रिपोर्ट कहती है कि 431 गाड़ियों में सिर्फ 80 ऐसी है जिनमें 1000 किलो से अधिक गीला कचरा आ रहा है 54 गाड़ियों में तो 500 किलो से भी कम गीला कचरा आ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *