एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि सलकनपुर निवासी राहुल राठौर के घर पर वारदात के 1 दिन पहले बाहरी लोगों के आने का पता चला था राहुल भी मंदिर में सफाई काम कर चुका है पूछताछ में पता चला कि नर्मदा पुरम निवासी अनिल खरे उसका साला है जो अपने दोस्त शुभम कटारिया के साथ आया था रात में अनिल और शुभम ने राहुल को शराब पिलाई लेकिन खुद बहुत कम थी इसके बाद बहन से कहा कि हम और शराब लेकर आते हैं इसके बाद चोरी के लिए मंदिर पहुंच गए पुलिस ने अनिल और शुभम को गिरफ्तार कर चढ़ावे से भरी 2 बोरियां जप्त कर ली है