भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को मध्यप्रदेश जाएगी पहले प्रवेश की अनुमानित तारीख 21 नवंबर थी बाद में 20 और बुधवार को 23 नवंबर हुई है यात्रा 23 को बोदरली पहुंचेगी रात्रि विश्राम बुरहानपुर में आम सभा के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा यहां से 24 को सुबह निंबोला से राहुल असीरगढ़ तक पैदल चलेंगे 27 की शाम यह महू पहुंचेंगे राहुल अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे 28 को राहु होते हुए इंदौर पहुंचेंगे राजवाड़ा पर सभा होगी बुरहानपुर में 20:22 तक सभी होटल धर्मशाला बुक करा लिए गए थे जो अब कैंसिल कराए जा रहे हैं