राजधानी में ब्लड की कमी से जूझने वाले ब्लड बैंक और अस्पताल की मदद के लिए सोशल self-help गुरु मददगार साबित हो रहे हैं यह वह हेल्प ग्रुप है जिन की शुरुआत तो तत्कालिक मदद के लिए कोविड-19 थी लेकिन इनका अभियान अभी जारी है बीते ढाई साल में इन ग्रुप ने 3400 लोगों को मदद दिलाई है यह वह संख्या है जिसका रिकॉर्ड इनके पास है ऐसे चार ब्लड डोनर ग्रुप के अनुसार इनसे एक लाख से अधिक सदस्य जुड़ गए हैं इनमें से 4200 का नंबर इन ग्रुप के पास सुरक्षित है इनको ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिए कनेक्ट है सबसे अधिक बी पॉजिटिव और दूसरे नंबर पर ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की मांग रहती है सबसे अधिक डोनर्स भी इन्हें दो ब्लड ग्रुप के हैं मदद मांगने के लिए आने वाले मैसेज को ब्रॉडकास्ट के जरिए डोनर तक फॉरवर्ड करते हैं