सालों से हमारे आदिवासियों पर अत्याचार करने के बाद जब शिवराज सिंह चौहान जी का मन नहीं भरा तो जनजाति गौरव दिवस का ढोंग किया जा रहा है कलेक्टरों को बसों में घुट घुट के हम आदिवासियों को शहडोल ले जाने के आदेश दिए गए हैं परिणाम स्वरूप कार्यक्रम में जा रही भरी बस कटनी जिले के उमरिया पान में पलटने से 32 आदिवासी साथियों के घायल होने का एवं एक हमारे भाई की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ मैं जिला प्रशासन से तत्काल घायलों के समुचित इलाज एवं सरकार से मृतक के परिजनों को रू10000000 की मुआवजा राशि परिवार को शासकीय नौकरी की मांग करती हूं मोनिका शाह बट्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी