प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात दो नकाबपोश बदमाश स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर नोटों से भरी 6 बोरियां ले गए बोरिया ज्यादा होने की वजह से इनमें से एक बोरी स्ट्रांग रूम के बाहर और दूसरी जंगल में छोड़ कर फरार हो गए बताया जा रहा है इन बोरियों में कुछ में 10 से 20 किलो सोने और करीब 40 किलो चांदी की शैलियां भी थी नवरात्रि पर आए चढ़ाए इन आभूषणों को 2 दिन से गलाने का काम किया जा रहा था हालांकि मंदिर ट्रस्ट समिति दावा है कि एक बोरी में करीब एक से डेढ़ लाख रुपए के नोट फॉर चिल्ड्रन थी इसलिए चोरी गई राशि करीब आठ से 1000000 रुपए हो सकती है खास बात यह है कि देवी धाम पर हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं कई वीआईपी भी दर्शन के लिए पहुंचते हैं इसके बावजूद वहां 7 सीसीटीवी कैमरे में से तीन कई दिनों से बंद पड़े थे घटना की सबसे की जानकारी मंगलवार सुबह 4:00 बजे पंडित प्रमोद उपाध्याय को उस वक्त लगी जब वे पूजा के लिए मंदिर पहुंचे और उन्होंने स्ट्रांग रूम के ताले को टूटा देखा यहां पर बाहर नोटों से भरी एक बोरी रखी थी सूचना मिलने पर कलेक्टर एसपी सहित भोपाल से आई थी भी घटनास्थल पर पहुंच गए मंदिर के चारों तरफ नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी हालांकि कुछ घंटे बाद मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया