स्वच्छ भारत मिशन 2023 की तैयारियां शुरू हो गई है शहर भर में बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर नई लीटरबिन लगाई जाएगी मौजूदा लीटरविन में से जो ठीक करने लायक होगी उन्हें सुधारा भी जाएगा इस पर 80 लाख रुपए खर्च होंगे पिछले साल से निगम 3 लीटर दिन लगा रहा है लेकिन यह साल भर भी नहीं चली इनके नियमित देखने की कोई व्यवस्था नहीं होने से आवारा मवेशी और असामाजिक तत्व इन्हें छतिग्रस्त कर देते हैं नगर निगम ने लीटरबिन को बदलने के लिए 6 महीने का टारगेट रखा है यानी सर्वे के ठीक पहले तक शहर में नई बीन लगेंगी