शहीद भवन में मंगलवार को बिरसा मुंडा जयंती जनजाति है गौरव दिवस पर शाम 6:30 बजे नाटक बिरसा मुंडा का मंचन किया गया प्रदीप अहिरवार द्वारा निर्देशित इस नाटक में बिरसा मुंडा की वीरता स्वाभिमान और समर्पण की भावना को दिखाया गया है स्वराज संस्थान द्वारा आयोजित इस नाटक को ऋषिकेश चुनाव ने लिखा है रंग मोहल्ला सोसायटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट के कलाकार इस नाटक में अभिनय किया