टैगोर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव

विश्वरंग के चौथे संस्करण का शुभारंभ 14 नवंबर 2022 से

भोपाल

देश को संबोधित करते हुए श्री संतोष चौबे ने आगे कहा कि विश्व रंग का आकाश आरंभ समारोह के साथ 11 नवंबर 2022 को साहित्य अकादमी हॉल नई दिल्ली से होगा।
विश्व रंग आरंभ समारोह में विष्णु रंग की अवधारणा के साथ विश्व कविता प्रस्तुति और भारती कविता संगोष्ठी आयोजित होगी इस अवसर पर विश्व रंग फोल्डर कोमा विश्व रंग फिल्म प्रदर्शन पुस्तक यात्रा फिल्म प्रदर्शन विश्व रंग पेंटिंग मोनोग्राफ का लोकार्पण भी होगा।
14 नवंबर से 16 नवंबर तक रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवं रविंद्र भवन भोपाल में विश्व रंग कला महोत्सव का भव्य आयोजन होगा सुप्रसिद्ध गायिका कौशिकी चक्रवर्ती के शास्त्रीय गायन से कला महोत्सव का शुभारंभ होगा श्री राम भारतीय कला केंद्र द्वारा रामायण की प्रस्तुति रविंद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर होगी सुप्रसिद्ध निर्देशिका पुरवा नरेश द्वारा निर्देशित नाटक बंदिश का मंचन होगा
टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव के मुख्य आयोजन 17 नवंबर से 20 नवंबर तक कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर मिंटो हॉल भोपाल में होंगे इस बार भी यह महोत्सव खासकर बच्चों और युवाओं के लिए अनूठी सौगातें संजीव रहा है विश्व रंग के मुख्य समारोह का शुभारंभ 17 नवंबर की शाम माननीय श्री मंगू भाई पटेल राज्यपाल मध्यप्रदेश माननीय श्री सुभाष सरकार राज्य मंत्री शिक्षा भारत सरकार और सुश्री उषा ठाकुर माननीय मंत्री संस्कृति और पर्यटन विभाग करेंगे इस दौरान कलाकारों द्वारा रेल भवन में मिंटो हॉल तक विश्व शांति एवं सद्भावना यात्रा नेशनल पेंटिंग एग्जीबिशन का उद्घाटन और मोनोग्राफ विमोचन आदि महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन होगा उल्लेखनीय है कि इस बार भारत सहित विश्व के 50 देशों की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है
प्रेस वार्ता में मौजूद विश्वरंग के सह निदेशक डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने समारोह में महत्वपूर्ण सूत्रों और नए विषयों की जानकारी देते हुए बताया कि 17 से 20 नवंबर तक मुख्य विश्वरंग समारोह के अंतर्गत साहित्य कला संस्कृति और संगीत के विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा जिसमें लेखक से मिलिए विश्व कविता सत्र भारतीय ज्ञान परंपरा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सत्र सिनेमा कहानियां किस्सागोई पॉडकास्टिंग इतिहास लेखन लोक आस्था और पर्यावरण web-series पर बनी कहानियां चित्रकला व्यापार इत्यादि पर भी सत्र होंगे

18 से 20 नंबर तक होगा गेट सेट पैरंट का चिल्ड्रंस फेस्ट।
गेट सेट पैरंट की निदेशक और पेरेंटिंग एक्सपर्ट डॉक्टर पल्लवी राव चतुर्वेदी ने विश्व में रंग कैसे आयोजन में गेटसेट पैरंट विद पल्लवी द्वारा 18 से 20 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे हैं चिल्ड्रन फेस्ट की जानकारी दें उन्होंने बताया कि समारोह में बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने और ज्ञानवर्धन के लिए स्टोरी टेलिंग थियेटर वर्कशॉप डूडल वर्कशॉप पपेट शो माइनारटीज मेकिंग वर्कशॉप जैसे कई वर्कशॉप आयोजित होंगी।

सुर ताल से गोंदिया का मुक्ताकाश मंच
देश के देश के प्रतिष्ठित कलाकार इन महफिलों को गुलजार करेंगे 17 नवंबर की शाम मिंटो हॉल के मुक्ताकाश मंच पर बॉलीवुड सिंगर अपॉइंटमेंट द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी 18 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय मुशायरे का आयोजन होगा इसमें शायर सिंह का निजाम आलोक श्रीवास्तव अजहर इकबाल चंद्रभान ख्याल नोमान शौक़ बल्ली सिंह चीमा जैसे कई देश के नामी शायर अपने कलाम पड़ेंगे वहीं 19 तारीख को मैथिली ठाकुर द्वारा गायन होगा

वहीं समापन के दिन बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव का गायन होगा इसके अलावा प्रत्येक दिन क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा शहनाई वादन भगोरिया एवं बैगा जनजाति नृत्य सूर्यराओ जबलपुर द्वारा रविंद्र संगीत वृंदावन और संजय महाजन द्वारा गणगौर प्रस्तुत की जाएगी

आदिवासी साहित्य एवं कला महोत्सव
जनजाति विषयों के महत्व को देखते हुए एक अनूठी पहल के रूप में आदिवासी साहित्य एवं कला महोत्सव का आयोजन 18 से 20 नवंबर तक किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक दिन आदिवासी विषयों पर विचार इक सत्र कला प्रदर्शनी फिल्म प्रदर्शन का आयोजन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *