मंदसौर l जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 8 आबकारी ठेकेदारों श्री प्रितेश नैन, श्री मनीष जाट, श्री शीतल भूटानी, श्री विजेन्द्र सिंह, श्री जितेन्द्र बोड़ाना, मॉं भद्रकाली इन्टरप्राइजेस, श्री राजेश यादव एवं श्री गोविन्द सिंह पर मदिरा विक्रय मूल्य का उल्लंघन करने पर कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा 21 प्रकरणो में दंडात्मक कार्यवाही करते हुए दो लाख रूपये, कुल 42 लाख की शास्ति अधिरोपित की गई एवं एक दिन के लिए लायसेंस निलंबित किया गया है।