छिंदवाड़ा जिले में पांढुर्ना के बोरगांव में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा ली। दरअसल, आनंद आरसे का शव उसके घर से चंद कदमों की दूरी पर मिला था। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उसके पिता ने ही उसे सब्बल से मारकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी पिता गणपत आरसे को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त सब्बल भी बरामद कर ली है।
दरअसल, सोमवार को बोरगांव में रहने वाले आनंद पिता गणपत आरसे का शव घर से चंद कदमों की दूरी पर पड़ा हुआ था, जिसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं, जब इस मामले की छानबीन की तो हत्या की गुत्थी सुलझ गई।
शराब पीकर आए दिन करता था विवाद…
दरअसल, गणपत ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा आनंद शराब पीने का आदी था। इसके चलते चार साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। ऐसे में वह आए दिन विवाद करता था और उसे भी घर से निकालने की धमकी देता था। इसी के चलते घटना के दिन गणपत और आनंद के बीच विवाद हुआ था। गणपत शराब के नशे में था, जिसके चलते उसने सब्बल से आनंद के सिर में मार दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।