रीवा और सीधी को जोड़ने वाली विंध्य की सबसे लंबी मोहनिया घाटी में बने सड़क सुरंग बनकर तैयार हो चुकी है इसके चालू होने से रीवा और सीधी की दूरी 10 किलोमीटर तक कम हो जाएगी मोहनिया घाटी को बीच से काटकर आवागमन को सुगम बनाने के लिए दो सुरंग बनाई गई थी जिसमें छह लेन सड़क का निर्माण कराया गया बताया जा रहा है कि झांसी रांची नेशनल हाईवे 39 स्थित मोहनिया घाटी सड़क में सुरंग के प्रोजेक्ट का काम लगभग समाप्ति की ओर है तथा यह टनल मध्य प्रदेश की सबसे लंबी सिक्स लेन सड़क के पहाड़ी सुरंग होगी जिसमें निर्माण कार्य पूरा होने के बाद झांसी से रांची तक जाने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी राष्ट्रीय राजमार्ग 39 मैं रीवा सीधी सीमा पर निर्माणाधीन मोहनिया टनल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है जिसके बाद सुरंग की फिनिशिंग का कार्य पूर्ण करने के बाद टनल के लोकार्पण का कार्यक्रम तय करने की तैयारियां भी तेज हो गई है इस टनल के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री परिवहन मंत्री तथा प्रदेश के मुखिया की आने की संभावना है टनल का निर्माण कार्य 3 महीने पहले ही समाप्त हो चुका है लेकिन फिनीसिंग और सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित छोटे कार्य भी बच्चे हुए थे जिसको अभी पूर्ण किया जा रहा है वाहनों के लिए घाटी से गुजरते हुए अभी 30 मिनट का समय लगता है टनल से 5 मिनट में ही मोहनिया पहाड़ की दूरी लोग तय कर सकेंगे