खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह अपने विवादित बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैl उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमे वे बोल रहे हैं कि राजा महाराजा दारू पीकर पड़े रहते थे, शिकार हमारे लोगों से करवाते थे। जिससे उनके नाम के आगे सिंह इसलिए लगा l मंत्री जी यहीं नही रूके उन्होने कहा कि हमारे रीवा राज्य के राजा शिकार पर जब जाते थे तो बंदूके हमारे लोगों को पकड़ा देते और जब शेर मारा जाता था तो यह कहते राजा ने शेर का शिकार किया है, यानि के अपने नाम के आगे सिंह लिखे होने पर मंत्री ने बताया कि शेर हम मारते थे, राजा दारू पीकर पड़े रहते थें, इसलिए हम सिंह बन गए। जावरा के ग्राम आकतवासा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ थाl वायरल वीडियो इसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है ,Indiatv18 वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है l