मुखबिर की सूचना पर काले रंग की लक्जरी कार से पकड़ा। आरोपित के पास से एक देशी पिस्टल और पांच कारतूस बरामद।
पिपलानी थाने की आनंद नगर चौकी पुलिस ने सोमवार को एक लक्जरी कार में सवार युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपित पूछताछ में इनके कागजात उपलब्ध नहीं करा पाया तो उसके खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। पिपलानी थाना प्रभारी चैन सिंह के अनुसार दोपहर में सूचना मिली कि एक लक्जरी काले रंग की कार से युवक जा रहा है। उसके पास अवैध हथियार है। इस पर पुलिस को सतर्क कर चेकिंग कराई गई। उसी समय बिलखिरिया की तरफ जा रही कार को रोका और कार में सवार युवक फराजद्दीन (32) बरखेड़ी जहांगीराबाद को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली। उसके पास से एक देशी पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए गए। आरोपित से पूछताछ जारी है कि वह इस अवैध हथियार को कहां से लेकर आ रहा था। इस युवक के बारे मे सोशल मीडिया पर चर्चा है कि यह युवक किसी बडे घरानेे से ताल्लुुक रखता है ?