भोपाल । ज्ञात हो कि दिनांक 18/06/ 2019 को विधानसभा बल से एस आई एस एफ में प्रतिनियुक्ति पर जवान विभिन्न यूनिट से 3 वर्ष के लिए आए हुए थे !
जिन्हें आए हुए 3 वर्ष 6 माह होने जा रहा है, लगभग 400 से अधिक सिपाही आए हुए हैं अब उन सिपाहियों में मायूसी छा रही है, बड़े अधिकारियों द्वारा
एस आई एस एफ से इन्हें रिलीफ नहीं किया जा रहा है
समय पूर्ण उपरांत कोई भी अधिकारी या नेता इनकी शुद्ध नहीं ले रहा है अब ऐसे में सुरक्षा की जिम्मेदारी जवानों द्वारा की जाती है अब मायूस हो रहे जवानों से सरकार और शासन-प्रशासन क्या उम्मीद कर सकती है