कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने भोपाल जिले में हुक्का लाउंज पर प्रतिबंध लगा दिया है इससे अब जिले में हुक्का बार शीशा लाउंज व हुक्का केंद्र एवं अन्य स्थान जहां हुक्का पीने की गतिविधियां संचालित हो रही हैं उन पर हुक्का पीने की गतिविधियां संचालित नहीं हो सकेंगे कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट अविनाश लवानिया के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि भोपाल जिले में विभिन्न स्थानों पर हुक्का बार शीशा लाउंज का केंद्र यादी का संचालन किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है साथ ही यह भी संज्ञान में आया है कि इन केंद्रों का संचालन अनियंत्रित रूप से किया जा रहा है जिसमें युवक युवतियों के साथ अवश्यको को भी धूम्रपान कराया जा रहा है