सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने श्रमायुक्त एवं मान्य. हाई कोर्ट के निर्णय सम्मान करने वाले और श्रमिकों के पक्ष लेनेवाले सहायक गुणवत्ता नियंत्रक शाखा प्रबंधक वाय एस सेंगर कटनी एवं मड़िया वास्कल बख्तरा सीहोर को तानाशाही रवैया अपनाते हुए निलम्बित करने काँ कड़ा विरोध किया है कर्मचारी नेताओं कहा की वेयार हाऊसिंग प्रबन्धन द्वारा श्रमायुक्त महोदय एवं मान्य. हाई कोर्ट के निर्णय का सम्मान न करते हुए कर्मचारियों का पक्ष लेनेवाले कर्मचारियों को निलम्बित करना तानाशाही का प्रत्यक्ष उदाहरण है परिणामस्वरूप श्रमिकों में भारी असंतोष व्याप्त है जिसका कर्मचारी फेडरेशन एवं उपक्रम संघ कड़ा विरोध करता है
अतः फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने वेयार हाऊसिंग कारपोरेशन के प्रबंध संचालक से अनुरोध किया है की श्रमायुक्त एवं मान्य. हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए निलंबित किए गए कर्मचारियों का निलंबन बहाल किया जाए
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा
प्राँताध्यक्ष प्राँताध्यक्ष
संशोधन:- सतीश रन्डवा वारा सिवनी बालाघाट एवंराजेश करोडा कन्नौद देवास को भी निलम्बित कर दिया गया है