ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम लगातार तैयारियां कर रही है. भारतीय टीम ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वॉर्मअप मैच खेले हैं जिसमें एक में टीम को जीत मिली है वहीं एक मुकाबले में भारत को पराजय का सामना करना पड़ा है. वहीं भारत के लिए इन मैचों में सबसे बड़ी परेशानी ऋषभ पंत बन गए हैं. दरअसल, पंत का टी20 में हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है वह ऑस्ट्रेलिया में दोनों वॉर्मअप मुकाबले में भी बल्लेबाजी में फेल हो गए हैं.
पंत ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता
पंत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में 16 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे मैच में भी पंत 9 रनों से आगे नहीं बढ़ सके. उनकी खराब फॉर्म लगातार भारतीय टीम की चिंता बढ़ा रही है. पंत अब टीम इंडिया के लिए कुल 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. 62 मैचों की 52 पारियों में पंत अभी तक 1000 रन नहीं बना पाए हैं. टी20 में उनका औसत 24.02 का है. पंत के इस प्रदर्शन ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है.
प्लेइंग इलेवन से हो सकती है छुट्टी
ऋषभ पंत के खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन से भी बाहर किया जा सकता है. दरअसल, पंत का टी20 इंटरनेशनल में खराब फॉर्म जारी है. ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत को टीम से बाहर कर सकती है. पंत के जगह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया जा सकता है. वह पंत को लंबे समय से प्लेइंग इलेवन में जगह के लिए टक्कर दे रहे हैं और उनकी फॉर्म को देखते हुए संभव है कि टीम मैनेजमेंट पंत के जगह कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करे