उगली:- गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी चिखली, तहसील केवलारी जिला सिवनी के तत्वावधान में सात दिवसीय संगीतमय कोया पुनेम सतसंग को आयोजन पेन ठाना में किया गया, जिसका आज चौथा दिवस पर गोंडी पुनेम आचार्य तिरु शंकरशाह इरपाचे जी के मुखारविंद से गोंडी गाथा दाई कोतमा भूरा भगत बंम्बलेश्वरी, महारु भूमका, भीमाल आदि के बारे में गोंडी गाथा में गीत संगीत के माध्यम से ज्ञानवर्धक किया गया!
इस अवसर पर गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती जी, गोंडी भूमका प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद परते, सिवनी जिला उपाध्यक्ष श्री ठाकुर वीरेंद्र राज, गोंडी धर्म संस्कृति साहित्य प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री डां हीरा धुर्वे, जिला उपाध्यक्ष श्री कुंवर ईश्वर गोंड, जिला सह सचिव श्री श्याम सिंह धुर्वे, उगली सर्किल उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह उइके, सेक्टर अध्यक्ष श्री सहतलाल सरूते, पांडिया छपारा सेक्टर अध्यक्ष श्री शाह सिंह उइके, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह मर्सकोले, सचिव श्री राधे श्याम उइके, महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्रीमती डा संध्या धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गायत्री ठाकुर, सरंडी सरपंच श्रीमती रीता ठाकुर, चिखली सरपंच श्रीमती अनीता कुशरे सहित अन्य हजारों की संख्या में पदाधिकारी गण व क्षेत्रीय मातृशक्तियों, पितृ शक्तियों, युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही!
आयोजक समिति गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी चिखली ने उपस्थित सभी सगाजनों हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
झाम सिंह वल्के अध्यक्ष
गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी चिखली