छत्तीसगढ़ की एक आदिवासी छात्रा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है…दरअसल स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुंद की 11 वीं की छात्रा रितिका ध्रुव का चयन इसरो और नासा के संयुक्त सिटिजन साइंस प्रोजेक्ट के तहत क्षुद्र ग्रह खोज अभियान के लिए हुआ है….इसरो के अभियान के लिए चयनित रितिका जहां खुद काफी उत्साहित है…. वहीं छात्रा के माता-पिता , ग्रामीण और जिला शिक्षा अधिकारी छात्रा के इस उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.